टीआरपी डेस्क। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया है। 26 पर्यटकों की हत्या के इस हमले पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया ने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है। इसी दबाव में पाकिस्तान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को देश का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया है।

देर रात जारी हुआ नोटिफिकेशन

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 अप्रैल को असीम मलिक की नियुक्ति का निर्णय लिया गया, लेकिन इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन 30 अप्रैल की रात को जारी किया गया। असीम मलिक को सितंबर 2024 में ISI प्रमुख बनाया गया था और अब उन्हें NSA की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इस पद पर यह नियुक्ति मुईद यूसुफ के 2022 में इस्तीफे के बाद की गई है, तब से यह पद खाली था।

भारत की निर्णायक कार्रवाई

हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई उच्चस्तरीय बैठकों में सेना को आतंकवाद के खिलाफ फ्री-हैंड दे दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करेगी। इससे पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है।

पाकिस्तान ने अमेरिका से लगाई गुहार

भारत के कड़े रुख से घबराए पाकिस्तान ने अब अमेरिका से मदद मांगी है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से आग्रह किया है कि वे भारत पर संयम बरतने का दबाव बनाएं। उन्होंने दावा किया कि भारत का आक्रामक रवैया क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा बन सकता है।

युद्ध की आशंका का दावा

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी कर कहा कि अगर भारत ने कोई उकसाने वाला कदम उठाया, तो उसे कड़ी जवाबी कार्रवाई झेलनी पड़ेगी।