टीआरपी डेस्क। मुंबई में गुरुवार, 1 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025 (World Audio Visual Entertainment Summit) का उद्घाटन किया। चार दिवसीय यह वैश्विक शिखर सम्मेलन भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग को एक वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। यह आयोजन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने भारतीय सिनेमा की पांच महान हस्तियों गुरुदत्त, प. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी की स्मृति में डाक टिकट भी जारी किए।

प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया भर से आए कलाकारों, कंटेंट क्रिएटर्स, इनोवेटर्स, निवेशकों और नीति निर्माताओं को संबोधित करते हुए कहा, आज 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि एक मंच पर एकत्र हुए हैं। यह रचनात्मकता और प्रतिभा का अद्भुत संगम है। WAVES कोई शॉर्ट फॉर्म नहीं, बल्कि संस्कृति, नवाचार और वैश्विक सहयोग की लहर है। और यह तो अभी शुरुआत है, कई खूबसूरत लहरें आना बाकी हैं।

उन्होंने भारतीय सिनेमा की वैश्विक सफलता को रेखांकित करते हुए कहा, बीते दशकों में भारतीय फिल्मों ने दुनिया के कोने-कोने में भारत की पहचान बनाई है चाहे वह रूस में राज कपूर की लोकप्रियता हो, कान्स में सत्यजीत रे का सम्मान या फिर RRR को मिला ऑस्कर।

पीएम ने कहा, अब समय है – भारत में सृजन करें, और विश्व के लिए सृजन करें। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में रचनात्मक उद्योग भारत की जीडीपी में बड़ी भूमिका निभा सकता है। भारत फिल्म निर्माण, डिजिटल कंटेंट, गेमिंग, फैशन, संगीत और लाइव इवेंट्स के लिए एक वैश्विक केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने इसे “भारत में ऑरेंज इकोनॉमी की सुबह” बताया।

सितारों से सजी शाम

WAVES 2025 के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे भी मौजूद रहे। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे नामचीन कलाकार इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने।