रायपुर। राजधानी में गुरुवार दोपहर के बाद मौसम ने अचानक रुख बदल लिया। चिलचिलाती धूप और उमस से परेशान लोगों को तेज हवाओं और बारिश ने राहत दी। शहर में अचानक तेज़ आंधियां चलने लगीं, जिसके बाद कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। बारिश के साथ आई ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बना दिया और लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिलाई।

हालांकि, इस बदले हुए मौसम के चलते कुछ स्थानों पर हादसे भी हुए। नमस्ते चौक में एक बड़ा हादसा सामने आया जहां तेज हवा के कारण शेड उखड़ गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे लोगों को तीखी धूप और उमस से जूझना पड़ रहा था। मगर बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे थे, और आज की बारिश ने गर्मी से एक बड़ी राहत दी है।

छत्तीसगढ़ के अलावा शहडोल में भी मौसम ने करवट ली है। यहां भी तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिससे पूरा शहर भीग गया और तापमान में गिरावट आई। ओले गिरने के कारण जहां कुछ इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं लोगों ने राहत की सांस भी ली।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। इससे एक ओर जहां गर्मी से राहत मिल सकती है, वहीं तेज हवाओं और आंधियों से सतर्क रहने की भी जरूरत है।