टीआरपी डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पाकिस्तान से होने वाले सभी प्रकार के आयात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह निर्णय भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किया गया है।

नए आदेश के अनुसार, अब पाकिस्तान से कोई भी वस्तु चाहे वह सीधे तौर पर हो या किसी तीसरे देश के रास्ते भारत में नहीं लाई जा सकेगी। यदि किसी विशेष स्थिति में छूट की आवश्यकता होगी, तो इसके लिए केंद्र सरकार से पूर्वानुमति लेना अनिवार्य होगा।
पाकिस्तान में मची हलचल, सिंधु जल संधि को लेकर मिली धमकी
भारत के इस कड़े फैसले के बाद पाकिस्तान की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टेलीविज़न इंटरव्यू में भारत को चेतावनी दी है कि यदि भारत ने सिंधु नदी पर कोई नया बांध निर्माण किया या सिंधु जल संधि का उल्लंघन किया, तो इसे ‘हमला’ माना जाएगा और पाकिस्तान उसकी जवाबी कार्रवाई करेगा।
ख्वाजा आसिफ ने कहा, “हमला केवल गोलीबारी से नहीं होता, पानी रोकना भी आक्रामकता है। यदि भारत ने पानी रोका तो हम चुप नहीं बैठेंगे।”
भारत सरकार के इस फैसले को देश की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति के तौर पर देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम पाकिस्तान पर आर्थिक दबाव बढ़ाने और उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।