• 70 वर्षीय वृद्ध से की 31 लाख की ठगी

रायपुर। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रेंज साइबर पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर लाखों की ठगी की। पूछताछ में पट चला कि इनके खिलाफ कई थानों में प्रकरण दर्ज हैं।

मिली जानकरी के मुताबिक राजधानी रायपुर के अशोका रतन निवासी इंद्रमोहन सिंघल (70) निवासी ने कुछ माह पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से फर्जी ऐप इंस्टॉल कराकर फर्जी तरीके ले लाभ दिखाया गया और 31 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। मोवा पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण को रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपा। जांच के बाद मज़ाहिर और नीतीश नामक युवकों को गिरफ्तार किया गया।

ठगी के 22 मामले हैं दर्ज

पुलिस के मुताबिक आरोपी मज़ाहिर ने मौदहापारा में आदर्श ट्रेडर्स के नाम से फर्जी फर्म बनाकर बंधन बैंक में करंट बैंक अकाउंट खुलवाया और उसमें ठगी की रकम जमा करवाता था। वहीं नीतीश शर्मा कमीशन लेकर बैंक खातों में जमा राशि का आहरण करने का कार्य करता था। इन दोनों के बैंक खातों के विरुद्ध 22 अलग-अलग थाना, साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपी

1 मोहम्मद मज़ाहिर हुसैन 43 पता 16/408 तात्या पारा रायपुर,
2 नीतीश शर्मा 28 जगन्नाथ हार्डवेयर के पास, भगत सिंह वार्ड, दीपका कोरबा।