टीआरपी डेस्क। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का 1984 के सिख दंगों को लेकर दिया गया एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में राहुल गांधी अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान सिख दंगों को “गलत” करार देते नजर आ रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान एक सिख छात्र ने उनसे तीखे सवाल पूछते हुए कांग्रेस पर सिखों की आवाज को दबाने और 1984 के दंगों में आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। छात्र ने कहा, “हम सिर्फ कड़ा और पगड़ी नहीं पहनना चाहते, हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता चाहिए जो कांग्रेस के शासन में नहीं थी।” उसने सज्जन कुमार जैसे नेताओं को बचाने के आरोप भी कांग्रेस पर लगाए।

जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी से अतीत में कई गलतियाँ हुईं, जब वे राजनीति में सक्रिय नहीं थे। उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक गलतियों की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि 80 के दशक में जो हुआ, वह गलत था।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके सिख समुदाय से व्यक्तिगत संबंध हमेशा सकारात्मक रहे हैं और वे कई बार स्वर्ण मंदिर भी जा चुके हैं।

अमित मालवीय का पलटवार

भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया और उन पर तंज कसते हुए लिखा, “अब राहुल गांधी को भारत ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। छात्र ने उन्हें उनके पुराने बयानों और भ्रम फैलाने की याद दिलाई।”