टीआरपी डेस्क। भारत द्वारा 7 मई को आतंकवादियों के खिलाफ की गई जवाबी कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिशें की जा रही हैं, जिन्हें भारतीय वायुसेना ने समय रहते नाकाम कर दिया है।

भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिशें विफल

पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8 बजे से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर और जैसलमेर स्थित भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया। इन हमलों में ड्रोन, रॉकेट, मिसाइल और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन भारतीय सेना की तत्परता के चलते यह सभी प्रयास विफल हो गए।

भारत की जवाबी कार्रवाई में गिरे पाकिस्तानी फाइटर जेट

भारत ने स्थिति का त्वरित और सटीक जवाब देते हुए पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमानों को मार गिराया। इनमें दो अमेरिकी निर्मित F-16 और दो चीन निर्मित JF-17 विमान शामिल थे।

रक्षा मंत्री की अहम बैठक शुरू

तनावपूर्ण हालात के मद्देनज़र, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और थल, जल व वायु सेना के प्रमुख मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक “ऑपरेशन सिंदूर” और उसकी परिणति के बाद उत्पन्न हालात की समीक्षा के लिए आयोजित की गई है।