टीआरपी डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त किया गया था। इसके जवाब में पाकिस्तान द्वारा भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया।

अमृतसर में सतर्कता बढ़ी
इन घटनाक्रमों के बीच अमृतसर प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी है। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपने घरों में रहने और खिड़की-दरवाजों से दूर रहने की अपील की है।
डीसी साक्षी साहनी की अपील
अमृतसर की जिलाधिकारी साक्षी साहनी ने बताया कि स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोग आवश्यक कार्यों के लिए बाहर जा सकते हैं, लेकिन सतर्कता बरतें। उन्होंने यह भी बताया कि शहर में अभी तक किसी प्रकार की अव्यवस्था या अफवाह की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि यदि किसी को अपने आसपास कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत स्थानीय पुलिस थाने या नियंत्रण कक्ष को सूचित करें।
कालाबाजारी पर कड़ी नजर
प्रशासन ने कालाबाजारी और जमाखोरी पर भी कड़ी नजर रखने की बात कही है, ताकि आपदा की स्थिति में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति बाधित न हो।