0 जैसलमेर के पोकरण में पाक ने फिर किया हमला, भारत ने ड्रोन मार गिराए, जोधपुर में समय से 3.30 घंटे पहले ब्लैकआउट

नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वो बॉर्डर पर लगातार गोलाबारी कर रहा है। इस बीच अमृतसर, पठानकोट और जम्मू में ब्लैक आउट हुआ है। पठानकोट एयरबेस में सायरन की आवाज भी सुनाई दी। पूंछ में दोनों तरफ से हैवी शेलिंग शुरू हो गई है। एलओसी पर आर्टलरी गन फायर और मशीन गन चलने की आवाजें आने लगीं हैं।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि जम्मू, सांबा, पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। भारत ने पाकिस्तान के इस हमले को नाकाम कर दिया है। आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पाकिस्तान ने फिर से नापाक हरकत करते हुए भारत को उकसाया है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, जहां मैं हूं वहां से अब रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें, संभवतः भारी तोपों की, सुनी जा सकती हैं।
पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने भी कहा कि पाकिस्तान ने फिर ड्रोन अटैक किया है और तेज-तेज आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। मुझे लगता है कि पाकिस्तान अमन चैन नहीं चाहता है, उसे अब इसकी सजा भुगतनी होगी। हमारा एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से एक्टिव है।
जैसलमेर में भी पूरी तरह ब्लैक आउट
उधर, जैसलमेर के पोखरण में पाकिस्तान ने आज दूसरे दिन भी ड्रोन अटैक किया है। भारतीय सेना ने ड्रोन हमले की कोशिशों को नाकाम कर दिया है। पूरा जैसलमेर टोटली ब्लैक आउट है। जैसलमेर में 4 ड्रोन उड़ते हुए दिखे। जैसलमेर के पोकरण में पाकिस्तान की ओर से आधे घंटे में 2 बार ड्रोन से हमले किए गए हैं। पहला हमला रात करीब 8.28 बजे और दूसरा हमला 9 बजकर 2 मिनट पर हुआ। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को हवा में ही मार गिराया
साथ ही सिरोही शहर में सायरन बजा और पूरे शहर में ब्लैक आउट हो गया।
पाक के मिसाइल अटैक को किया नाकाम
बॉर्डर के पास के इलाकों में पाकिस्तान मिसाइल से हमला कर रहा है लेकिन उसके इन हमलों को नाकाम कर दिया गया है। पठानकोट और फिरोजपुर में मिसाइल अटैक को नाकाम किया गया है। ये ड्रोन अटैक यात्री विमान की आड़ में किया गया। इस बात का जिक्र प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भी किया गया था कि पाकिस्तान आम जनता को ढाल बनाकर हमले कर रहा है।
हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
भारत लगातार कह रहा है कि पाकिस्तान को प्रॉक्सी वार बंद देनी चाहिए, नहीं तो उसे बहुत भारी कीमत चुकानी होगी। फिर भी ये देश सीमा पर सेना को उकसा रहा है और ड्रोन भेजकर आम नागरिकों के साथ-साथ मिलिट्री बेस को निशाना बनाने की नाकाम कोशिशें कर रहा है।