टीआरपी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह संबोधन हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उनका पहला सार्वजनिक बयान होगा। देश और दुनिया की नजरें इस संबोधन पर टिकी हैं, जिसमें वे हालात पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला

7 मई को भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक सैन्य कार्रवाई की थी। इस हमले के जवाब में पाकिस्तान ने बौखलाकर भारत पर 400 से अधिक ड्रोन दागे, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक मार गिराया।

10 मई को हुआ संघर्षविराम, लेकिन सतर्कता जारी

इस सैन्य टकराव के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को संघर्षविराम (सीजफायर) की घोषणा हुई। हालांकि, सुरक्षा बल अभी भी अलर्ट मोड में हैं और सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस वार्ता

सोमवार को तीनों सेनाओं थल सेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख अधिकारियों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर की विस्तृत जानकारी दी। वायुसेना ने कराची के सैन्य अड्डे को निशाना बनाए जाने की पुष्टि की। साथ ही यह भी बताया गया कि कार्रवाई के दौरान चीन निर्मित पीएल-15 मिसाइल को भी मार गिराया गया, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने हमले में किया था।

पाक सेना का आतंकियों को समर्थन

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान की सेना आतंकियों को सक्रिय समर्थन देती है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा भारत पर हमला करने के पीछे पाक सेना की रणनीति थी, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

भारत की स्थिति स्पष्ट: लड़ाई आतंक से, पाक सेना से नहीं

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि भारत की लड़ाई आतंकवाद और उसे सहयोग देने वाले ढांचे के खिलाफ है। उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान की सेना से सीधा टकराव भारत का उद्देश्य नहीं है, बल्कि भारत का लक्ष्य आतंकी नेटवर्क को खत्म करना है।