रायपुर। राजधानी के पास खरोरा क्षेत्र में रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की जान चली गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक माजदा वाहन, जिसमें ग्रामीण एक छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहे थे, पहले ट्रेलर से और फिर डंबर से टकरा गई।

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए तथा घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
इस हादसे में जान गंवाने वालों में 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। मृतकों की पहचान टिकेश्वरी साहू (45), एकलव्य साहू (6), प्रभा साहू (34), गीता साहू (54), महिमा साहू (18), नंदनी साहू (53), उमंग साहू (5 माह), वर्षा साहू (28), भूमि साहू (4), राजवती साहू (60), कृति साहू (50), कुंती साहू (55) और टिकेश्वर साहू (35) के रूप में हुई है।