नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर बीजेपी आज से देश भर में ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेगी। भाजपा इस अभियान के जरिए जनता को यह बताएगी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने कैसे अपने नागरिकों को संकट से सुरक्षित निकाला और राष्ट्रीय स्वाभिमान को मजबूत किया। हालांकि इस यात्रा को औपचारिक रूप से बीजेपी की यात्रा के तौर पर पेश नहीं किया जाएगा। इसमें सामाजिक संगठनों को प्राथमिकता दी जाएगी।

भाजपा के इस इस यात्रा को कोऑर्डिनेट करने की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता संबित पात्रा, विनोद तावड़े और तरुण चुग जैसे नेताओं को सौंपी गई है। भारतीय जनता पार्टी की 13 मई से 23 मई तक देशभर में चलने वाले इस राष्ट्रव्यापी यात्रा का उद्देश्य हाल ही में सफल रहे ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को हर नागरिक तक पहुंचाना है।
कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता स्वयं विभिन्न स्थानों पर यात्राओं का नेतृत्व करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर को बीजेपी ने राजनीतिक इच्छाशक्ति की जीत बताया है, साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने अपना 100 फीसदी लक्ष्य हासिल किया है।
बता दें कि ये तिरंगा यात्राएं 13 मई से 23 मई तक एक न्यूट्रल बैनर के तहत निकाली जाएंगी, न कि बीजेपी के झंडों के नीचे। इन यात्राओं में आम नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों की भी व्यापक भागीदारी रहेगी।
दिल्ली में कर्तव्य पथ से वॉर मेमोरियल तक निकेलगी यात्रा
दिल्ली में मंगलवार (13 मई 2025) को कर्तव्य पथ से इंडिया गेट स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल तिरंगा तक तिरंगा यात्रायात्रा निकाली जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसका आयोजन सिटीजन फॉर नेशनल सिक्योरिटी के बैनर तले किया जा रहा है। इसी तरह देश में अन्य शहरों में भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।