टीआरपी डेस्क। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ शोपियां के शुकरू केलर जंगल क्षेत्र में जारी है, जहां सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया है।

अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। इसके बाद यह तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं ताकि आतंकियों को भागने का कोई रास्ता न मिले। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियां पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं, और मारे गए आतंकियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों को इलाके से दूर रहने की हिदायत दी गई है।