टीआरपी डेस्क। मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान के मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। मंत्री के खिलाफ महू के मानपुर थाने में बुधवार देर रात FIR दर्ज की गई थी।

बयान पर मांगी माफी, FIR रद्द करने की मांग
विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर FIR रद्द करने की अपील की है। याचिका में उन्होंने अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए माफी भी मांगी है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
हाईकोर्ट में आज सुनवाई, वीडियो लिंक भी पेश होंगे
इस प्रकरण की सुनवाई अब मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में होनी है। अदालत में आज उस वीडियो लिंक को भी पेश किया जाएगा, जिसमें मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई विवादित टिप्पणी दर्ज है।
कांग्रेस ने की बर्खास्तगी की मांग
मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस ने विजय शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग की है। पार्टी ने इंदौर, भोपाल और जबलपुर सहित राज्य के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन भी किए हैं। विपक्ष का कहना है कि इस तरह की टिप्पणी सेना की गरिमा और महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है।