रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुशासन और जनकल्याण को समर्पित सुशासन तिहार के अंतर्गत क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) राजेश सिंह राणा ने बस्तर संभाग के कांकेर एवं कोण्डागांव जिलों में कई गांवों का सघन दौरा कर सौर ऊर्जा आधारित योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन और सौर सुजला योजना के अंतर्गत स्थापित सोलर संयंत्रों की गुणवत्ता की खुद मौके पर जाकर जांच की और हितग्राहियों से सीधे संवाद स्थापित किया।

झिपाटोला (कांकेर) में सोलर ड्यूल पंप का निरीक्षण
अपने दौरे की शुरुआत में क्रेडा सीईओ राणा ने कांकेर जिले के विकासखंड चारामा अंतर्गत ग्राम झिपाटोला (चिनौरी) में जल जीवन मिशन के तहत लगे सोलर ड्यूल पंप का निरीक्षण किया। उन्होंने संयंत्र से लाभान्वित दुर्गा यादव, कमलेश यादव और शिवबती कुंजाम से संवाद करते हुए इसकी उपयोगिता की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि संयंत्र पूरी तरह कार्यशील है और गांव में पीने के पानी की समस्या काफी हद तक हल हुई है।

माकड़ी खुना में पाइपलाइन के लंबित कार्य पर जताई चिंता
इसके बाद क्रेडा सीईओ ने ग्राम माकड़ी खुना का निरीक्षण किया, जहां सोलर ड्यूल पंप तो कार्यशील मिला, पर पीएचई विभाग द्वारा पाइपलाइन का कार्य अधूरा रहने के कारण ग्रामीणों को घरों तक पानी नहीं मिल पा रहा है। इस पर उन्होंने क्रेडा अधिकारियों को पीएचई विभाग से तत्काल समन्वय कर पाइपलाइन कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
अर्जूनी की महिला किसान ने जताया आभार
अर्जूनी गांव की महिला किसान दशरी बाई मंडावी से खेत में लगे सोलर पंप की जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि पंप से तालाब भरने का कार्य हो रहा है, जिससे सिंचाई की सुविधा बेहतर हुई है। दशरी बाई और उनके परिवार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और क्रेडा सीईओ राणा के प्रति आभार जताया।

पिपरा (कोण्डागांव) में गोड़ जनजाति से संवाद
कोण्डागांव जिले के पिपरा (चिख्लाडीहपारा) में जल जीवन मिशन फेस-2 के तहत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया। वहां गोड़ जनजाति के मोहन मरकाम से चर्चा के दौरान उन्होंने संयंत्र की उपयोगिता पर संतोष जताया और पीएचई विभाग से पाइपलाइन जोड़ने की मांग रखी। सीईओ राणा ने अधिकारियों को यथाशीघ्र पाइपलाइन कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

पतोड़ा में मछली पालन से खुश दीनूराम नाग
पतोड़ा गांव में सौर सुजला योजना के आठवें चरण में लाभान्वित हितग्राही दीनूराम नाग ने बताया कि सोलर पंप से वह अब मछली पालन और मक्के की खेती कर रहे हैं, जिससे उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इस योजना ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है।

भण्डारसिवनी में खेत में लगाये गए सोलर पंप का मूल्यांकन
ग्राम भण्डारसिवनी में नौवें चरण के तहत लगे सोलर पंप का निरीक्षण करते हुए क्रेडा सीईओ ने किसान मानिक लाल से प्रत्यक्ष चर्चा की। किसान ने बताया कि पंप अत्यंत उपयोगी है और इससे खेती कार्यों में बड़ी राहत मिल रही है।

स्थल निरीक्षण और गुणवत्ता पर विशेष जोर
क्रेडा सीईओ राणा ने दौरे के अंत में क्रेडा के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे सौर सुजला योजना, जल जीवन मिशन, सोलर हाई मास्ट संयंत्र, सोलर पावर प्लांट जैसी सभी योजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय पर कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।