शिमला। फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। कई बार उनके बयान उनके लिए ही मुसीबत बन जाते हैं। एक बार फिर कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी राय पोस्ट की थी। इसे बाद में कंगना को हटाना पड़ा और जवाब में अपनी सफाई भी देनी पड़ी।

मोदी और ट्रंप की कर दी तुलना

कंगना रनौत का ये पोस्ट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर था। इस ट्वीट में कंगना पीएम मोदी और ट्रंप की तुलना करते हुए नजर आ रही थीं। बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘वो (डोनाल्ड ट्रंप) अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, लेकिन दुनिया के सबसे प्रिय नेता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। यह ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री का तीसरा कार्यकाल है। बेशक ट्रंप अल्फा मेल हैं, लेकिन हमारे पीएम सब अल्फा मेल के बाप हैं। आप क्या सोचते हैं?’

कंगना ने बाद में डिलीट किया पोस्ट

कंगना का ये पोस्ट जमकर वायरल हो गया। लोगों ने उनके पोस्ट के स्क्रीन शॉट वायरल कर दिए। हालांकि कंगना को ये नहीं मालूम था कि उनके इस पोस्ट से उनकी पार्टी ही नाराज हो जाएगी। बाद में कंगना ने अपना ये पोस्ट डिलीट कर दिया। कंगना रनौत ने इसके बाद एक और पोस्ट करते हुए लिखा, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन कर मुझे पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा। ये ट्वीट ट्रंप की ओर से एपल सीईओ टिम कुक को भारत में आईफोन की मैनुफैक्चरिंग रोकने के संबंध में था। मुझे अपने निजी विचारों को पोस्ट करने के लिए पछतावा है। निर्देशों के अनुसार मैंने इसे तुरंत इंस्टाग्राम से भी डिलीट कर दिया है। धन्यवाद।’

आईफोन प्रोडक्शन को लेकर ट्रंप ने दिया था बयान

दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि वो भारत में आईफोन प्रोडक्शन ना बढ़ाएं. ट्रंप का कहना है कि एप्पल को अमेरिका में ही एप्पल डिवाइसेज का प्रोडक्शन बढ़ाना चाहिए. ट्रंप का बयान ऐसे समय में आया है जब चीन से बाहर भारत में एप्पल की प्रोडक्शन यूनिट लगाई जा रही हैं. एप्पल का मानना है कि चीन पर ही उसकी निर्भरता न रहे इसलिए भारत में भी एप्पल की प्रोडक्शन यूनिट लगाई जा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ ट्रंप भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का श्रेय लेने में भी जुटे हुए हैं, जबकि भारत इससे पहले ही इनकार कर चुका है कि सीजफायर में दूसरे देश का कोई हाथ नहीं है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि 9 मई की रात हमने पाकिस्तान का हमला फेल किया. वहां के एयरबेस ध्वस्त होने के बाद पाकिस्तान ने DGMO लेवल की बातचीत की पेशकश की थी इसी बात को लेकर कंगना ने ट्रंप को लेकर तंज कसा था।