रायपुर। विधायक के बाद सांसद बने भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ज्वलंत मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार को चिट्ठी पर चिट्ठी लिख रहे हैं। इस बार उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा है।

दरअसल संस्कृति विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में आयोजित कार्यक्रमों के बावजूद कलाकारों को अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। सीएम को लिखे पत्र में उल्लेख है कि वरिष्ठ गायक और भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी शरद अग्रवाल ने बृजमोहन अग्रवाल को इस संबंध में अवगत कराया था कि संस्कृति विभाग ने पिछले वर्ष जून माह में ही वर्ष 2023-24 के कार्यक्रमों के भुगतान के लिए वित्त विभाग से प्रशासकीय स्वीकृति मांगी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा वर्ष 2024-25 में भी बजट समाप्त हो जाने के कारण नए कार्यक्रमों का भुगतान भी अटक गया है।

इस पर तत्परता दिखाते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि कलाकारों को उनके पूर्व लंबित भुगतान शीघ्र दिलाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि देरी के कारण कलाकारों को आर्थिक और मानसिक रूप से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अफसरों को लिया आड़े हाथ

इस मुद्दे पर मीडिया से चर्चा के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने अफसरों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अफसर बहुत सारी बातें मंत्रियों और उच्चाधिकारियों को नहीं बताते, जिसके चलते इस तरह की समस्याओं का समाधान नहीं हो पता। बृजमोहन ने कहा कि ऐसे ही अनेक मुद्दों को लेकर वे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निराकरण के लिए कहते हैं और उन्हें सुझाव भी देते हैं।

सांसद बृजमोहन का मुख्यमंत्री को भेजा गया पत्र :