नई दिल्ली: हरियाणा की रहने वाली फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह ‘Travel with JO’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं। शुरुआती जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिनमें पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी से उनके करीबी रिश्तों की बात कही जा रही है।


वायरल वीडियो से सामने आई पाक अधिकारी से नजदीकी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन में हुए एक इफ्तार पार्टी में एक पाक अधिकारी के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में वह कहती हैं – “I’m feeling so happy to see him and the arrangements.” वहीं, पाक अधिकारी दानिश उन्हें मेहमानों से व्लॉगर के तौर पर परिचित कराता है और बताता है कि उनके चैनल पर 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।


कौन है पाकिस्तानी अधिकारी दानिश?
जांच एजेंसियों के अनुसार, उस पाक अधिकारी का नाम एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश है। ज्योति की उससे पहली मुलाकात 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान हुई थी। बताया गया कि एक वीजा एजेंट की मदद से ज्योति और दानिश का संपर्क हुआ, और यहीं से उनकी बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ जो खुफिया एजेंसियों तक जा पहुंचा।


दिल्ली में हाई कमीशन में हुई कई मुलाकातें
जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति और दानिश के बीच दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में कई बार मुलाकातें हुईं। इसके अलावा दोनों ने व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे ऐप्स पर भी लगातार बातचीत की। एजेंसियों का दावा है कि इन माध्यमों से ज्योति ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को कुछ संवेदनशील जानकारियां साझा कीं।


यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान से जुड़े वीडियो
ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो हैं जैसे – Indian Girl in Pakistan, Exploring Lahore, Visit to Katas Raj Temple, Luxury Bus Ride in Pakistan आदि। फिलहाल चैनल के 3.7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 1.3 लाख फॉलोअर्स हैं।


जांच जारी, और नामों के सामने आने की आशंका
फिलहाल ज्योति पुलिस रिमांड में है और जांच एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। एजेंसियों का मानना है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं और आगे चलकर कई और नाम सामने आ सकते हैं।