Pakistani spy caught in Varanasi: वाराणसी। यूपी ATS ने गुरुवार को वाराणसी से पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद तुफैल को गिरफ्तार किया। वह पाकिस्तानी सेना के एक अफसर की पत्नी से 4 महीने तक संपर्क में रहा। तुफैल वाराणसी में नवापुरा, आदमपुरा का रहने वाला है।

Pakistani spy caught in Varanasi: पूछताछ में सामने आया है कि तुफैल ने पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किए थे। तुफैल ने वॉट्सऐप ग्रुप में ‘गजवा-ए-हिंद’ करने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने से जुड़े मैसेज शेयर किए थे।
Pakistani spy caught in Varanasi: लखनऊ में FIR, वाराणसी से गिरफ्तार
यूपी ATS ने तुफैल के खिलाफ लखनऊ में FIR लिखी और वाराणसी में उसके घर से गिरफ्तार किया है। पहले तुफैल को आदमपुर थाने लाया गया। वहां आमद दर्ज कराने के बाद उसको लखनऊ ले जाया गया। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि उसने वॉट्सऐप ग्रुप पर वाराणसी के गोपनीय दस्तावेज और भारतीय स्मारकों के फोटो भी शेयर किए हैं।
Pakistani spy caught in Varanasi: 600 से ज्यादा पाकिस्तानी फोन नंबरों के संपर्क में था तुफैल
यह भी जानकारी सामने आई है कि तुफैल 600 से ज्यादा पाकिस्तानी फोन नंबरों के संपर्क में था। बताया गया कि तुफैल फेसबुक के जरिए फैसलाबाद (पाकिस्तान) की नफीसा नाम की एक महिला के संपर्क था। नफीसा का पति पाकिस्तानी सेना में है। अब ATS तुफैल से पूछताछ कर रही है।