रायपुर। झीरम घाटी नक्सली हमले की 12वीं बरसी पर कांग्रेस ने मंगलवार को शहादत दिवस के रूप में याद करते हुए अपने दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। बघेल ने केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि ठीक से जांच नहीं कराई।

कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अग्रिम पंक्ति के नेताओं के साथ मीडिया से चर्चा में कहा कि झीरम घाटी घटना को 12 साल हो गए। कांग्रेस ने तमाम प्रथम पंक्ति के नेताओं को खोया है। आज सभी को श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया है।
उन्होंने कहा कि जिन्होंने सरेंडर किया, उनसे कोर्ट के आदेश के बाद भी पूछताछ नहीं हुई। एनआईए की जांच का स्तर इससे समझा जा सकता है। जितने लोग वहां गए थे, जिनको गोलियां लगी, उनसे पूछताछ तक नहीं की गई।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने कहा था कि 6 महीने के अंदर सभी जेल के अंदर होंगे। हमारी सरकार में हमने मांग की हमें जांच करने दी जाए। इसमें कोई संज्ञान नहीं आया। आज-कल एजेंसियां एक ही विषय में जांच कर रही हैं।