CG Crime : बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अंधविश्वास से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के हल्दी चौकी क्षेत्र के सिर्राभाठा गांव में पहले बैगा को पूजा-पाठ के बहाने घर बुलाया और फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

CG Crime : जानकारी के अनुसार, सिर्राभाठा गांव में कुछ लोगों ने अंधविश्वास के चलते बैगा को पूजा-पाठ के लिए बुलाया था। इसके बाद सुनियोजित तरीके से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में अंधविश्वास को हत्या का मुख्य कारण माना है। हल्दी चौंकी प्रभारी ने बताया कि पांच संदिग्धों से पूछताछ जारी है।