Covid 19 in India: नई दिल्ली/रायपुर। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1045 हो गई है। केरल में सबसे ज्यादा 430 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में 210, दिल्ली में 104 और गुजरात में 83 मामले हैं। कर्नाटक के 80 मामलों है जिसमें से 73 बेंगलुरु में और छत्तीसगढ़ में 2 मामले सामने आए हैं। इसके साथ छत्तीसगढ़ में में अब तक 3 मरीजों की पहचान हो चुकी है। वहीं, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में कुल 10 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 8 की मौत एक हफ्ते के अंदर हुई है।

Covid 19 in India: महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा 5 मौतें हुई हैं। पिछले दिन ठाणे में एक महिला की मौत हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में 787 नए मरीज सामने आए है। राजस्थान के जयपुर में सोमवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इनमें से एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर मृत मिला। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरी मौत निजी अस्पताल में भर्ती 26 वर्षीय युवक की हुई। वह पहले से टीबी से पीड़ित था।

Covid 19 in India: भारत में कोरोना के 4 वैरिएंट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि अभी तक देश में कोविड-19 के 4 वैरिएंट मिले हैं। इनमें LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 वैरिएंट शामिल हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इन्हें चिंताजनक नहीं माना है। हालांकि, इसे निगरानी में रखे गए वैरिएंट की श्रेणी में रखा गया है। चीन समेत दूसरे एशियाई देशों में कोविड के बढ़ते मामलों में इसी वैरिएंट को देखा जा रहा है।