0 खेत को नुकसान पहुंचाने और पुआल जलाने का आरोप लगाकर की पिटाई
जशपुर। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक घिनौनी घटना सामने आई है। यहां के लाखझर गांव में एक किसान ने खेत में नुकसान पहुंचाने और पुआल जलाने का आरोप लगाते हुए बगैर किसी ठोस प्रमाण के एक नाबालिग बालक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा।
पिटाई से घायल हुआ बालक
किसान करमु राम ने बच्चे को बिना किसी साक्ष्य के दोषी ठहराते हुए उसे दिनदहाड़े पेड़ से बांधा और डंडों से मारकर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। वह कई घंटों तक उसी हालत में बंधा रहा। इतना ही नहीं उसने इसकी तस्वीर भी पंचायत विकास समिति नामक व्हाट्सग्रुप में शेयर कर दी।
परिजनों ने छुड़ाया बालक को
परिवार के सदस्यों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर बच्चे को छुड़ाया और आरोपी से नुकसान की भरपाई का वादा किया। घायल बच्चे को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
एसएसपी ने लिया संज्ञान, पकड़ा गया किसान
पत्थलगांव क्षेत्र में एक नाबालिग बच्चे को पेड़ में बांध कर पिटाई करने संबंधी न्यूज सोशल मीडिया से वायरल होते हुए पुलिस तक पहुंची। जिसे संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने थाना पत्थलगांव को जांच हेतु निर्देशित किया। जिस पर पुलिस द्वारा जांच तस्दीक पर पाया गया कि ग्राम लाखझार मांझीपारा निवासी बुधियारो बाई पति स्व० अमर साय मांझी उम्र 40 वर्ष के नाबालिग पुत्र को आरोपी करमू राम मांझी, उम्र 35 वर्ष द्वारा खेत में नुकसान करने व पुवाल जलाने का आरोप लगाते हुए रस्सी से पेड़ में बांधकर प्रताड़ित किया गया था।

इस मामले में पुलिस के द्वारा आरोपी के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 128/2025 धारा 296,115(2), 127 (2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। तथा पृथक से आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल न्यूज को संज्ञान में लेते हुए, पत्थलगांव पुलिस को जांच के आदेश दिए थे, बच्चे को प्रताड़ित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया और वैधानिक कानूनी कार्यवाही की गई।