CG Weather Update: रायपुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने खास तौर पर जगदलपुर सहित बस्तर अंचल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जगदलपुर के कलेक्टर एस. हरीश ने जिले के सभी स्कूलों को आज 2 जुलाई के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है।

CG Weather Update: प्रशासन अलर्ट मोड में, लोगों से सतर्क रहने की अपील

बस्तर सहित कई जिलों में संभावित भारी वर्षा को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्कूल बंद करने जैसे कदम ऐहतियातन उठाए गए हैं ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। स्थानीय नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।