दुर्ग। जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लगभग 41 लाख 53 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल सिंगला को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्वयं को ट्रेडिंग एजेंट बताकर पीड़ित मयंकपुरी गोस्वामी से शेयर बाजार में निवेश कर लाभ कमाने का झांसा दिया था।
इस तरह गंवाए 41 लाख रूपये
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के मुताबिक 27 मई 2025 को दर्ज रिपोर्ट में प्रार्थी ने बताया कि उसे 16 से 21 मई के बीच एक मोबाइल धारक ने शेयर ट्रेडिंग से जुड़े लिंक भेजे। रजिस्ट्रेशन के बाद कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का उपयोग कर रकम दोगुना करने का लालच देकर आरोपी ने कुल ₹41.52 लाख ठग लिए। रकम दुर्गा इंटरप्राइजेस नामक फर्जी फर्म के खाते में ट्रांसफर कराई गई, जो कि IDFC फर्स्ट बैंक में था। जांच में पता चला कि दुर्गा इंटरप्राइजेस का खाता साहिल सिंगला, निवासी मेन बाजार करनाल (हरियाणा) के नाम पर था।
हरियाणा से पकड़ा सिंगला को
दरअसल आरोपी ने गुमराह करने के लिए फर्जी नाम का बोर्ड लगा रखा था जबकि मौके पर कोई दुकान अस्तित्व में नहीं थी। बैंक खातों की जांच में पीड़ित द्वारा भेजे गए कुल 20 लाख रुपए की पुष्टि हुई। विशेष टीम को करनाल भेजा गया, जहां आरोपी को घेराबंदी कर ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया गया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में 12 साइबर फ्रॉड केस दर्ज हैं। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य संकलन में जुटी हुई है।