कांकेर। जिला जेल कांकेर में महिला प्रहरियों ने बड़ा खुलासा करते हुए कलेक्टर से अफसर द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत की है। सहायक जेल अधीक्षक रेणु ध्रुव और उनके पति पर प्रताड़ना और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
महिला जेल प्रहरियों ने कांकेर कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपते हुए सहायक जेल अधीक्षक रेणु ध्रुव पर मानसिक और कार्यस्थल पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि रेणु ध्रुव और उनके पति बालकृष्णा चिन्ना द्वारा कैदियों के परिजनों से अवैध वसूली की जाती है।
मोटे रकम की होती है वसूली
आरोप है कि, मोटी रकम लेकर कैदियों को उनके परिजनों से मिलने, उन्हें खाना, मोबाइल फोन जैसी सुविधाएं देने की छूट दी जाती है। इतना ही नहीं, आरोपों के मुताबिक रेणु ध्रुव के पति, जो जेल स्टाफ का हिस्सा नहीं हैं, फिर भी जेल परिसर में बार-बार घुसते हैं, कर्मचारियों को डराने-धमकाने और गाली-गलौज तक करने का आरोप है।
ये हैं आरोप?
0 महिला प्रहरियों को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करना।
0 कैदियों के परिजनों से मोटी रकम लेकर उन्हें मोबाइल, खाना और मुलाकात जैसी सुविधाएं देना।
0 जेल स्टाफ का हिस्सा न होने के बावजूद रेणु ध्रुव का पति जेल परिसर में दखल देता है।
0 कर्मचारियों पर दबाव बनाना और दुर्व्यवहार करना।
कलेक्टर ने गठित की जांच टीम
शिकायत मिलने के बाद कांकेर कलेक्टर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एसडीएम और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की जांच टीम गठित की है। यह टीम जल्द ही मामले की जांच कर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। इस पूरे घटनाक्रम से कांकेर जेल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ये है शिकायत पत्र :


