Mahadev Satta App: Wedding party was going on in Jaipur's five star hotel Fairmont, suddenly ED team arrived from Raipur

Mahadev Satta App: जयपुर/रायपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के कूकस इलाके में स्थित फाइव स्टार होटल फेयरमॉन्ट में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी छापेमारी की।

छत्तीसगढ़ के रायपुर से आई ED की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल के दो-तीन कमरों में ठहरे कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की है। ये लोग एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे, लेकिन, इनके तार कथित तौर पर महादेव बेटिंग ऐप के अवैध नेटवर्क से जुड़ा होना बताया जा रहा है।

क्या है मामला

सूत्रों के मुताबिक, ED को खुफिया जानकारी मिली थी कि महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े कुछ संदिग्ध लोग होटल फेयरमॉन्ट में मौजूद हैं। इसके बाद रायपुर की ED टीम ने PMLA के तहत कार्रवाई शुरू की। होटल में चल रही शादी पार्टी में मौजूद इन लोगों से पूछताछ की जा रही है, और उनके दस्तावेजों की जांच चल रही है।

पहले भी हो चुकी है जयपुर में कार्रवाई

यह कोई पहला मौका नहीं है जब जयपुर में इस बेटिंग नेटवर्क के खिलाफ ED ने कदम उठाया हो। इससे पहले 16 अप्रैल 2025 को ED ने जयपुर के सोडाला इलाके में ड्राय फ्रूट कारोबारी भरत दाधीच के फ्लैट समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग, क्रिप्टो करेंसी और शैल कंपनियों से जुड़े अहम सबूत मिले थे।

क्या है महादेव बेटिंग ऐप

महादेव बेटिंग ऐप एक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जो क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस जैसे खेलों और पोकर, तीन पत्ती जैसे कार्ड गेम्स पर सट्टा लगवाता है। इस ऐप और इसकी वेबसाइट के जरिए अरबों रुपये का लेन-देन होता है। ED की जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क में कई बड़े लोग और कंपनियां शामिल हैं। अनुमान है कि इस घोटाले में करीब 40 हजार करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई है।

बता दें, पिछले साल ED ने इस नेटवर्क के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाइयां की थीं, जिसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अप्रैल 2022025 में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कोलकाता और दिल्ली में 60 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई थी। ED ने अब तक इस केस में 3,002.47 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त या फ्रीज की है और 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।