CG Weather Update
CG Weather Update

CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश की गतिविधि जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे के लिए भारी वर्षा से बाढ़ की संभावना जताई है। आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ अंधड़, व्रजपात की संभावना है।

CG Weather Update: उत्तर छत्तीसगढ़ और बस्तर संभाग में भारी बारिश का अनुमान बताया गया है। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा तापमान अंबिकापुर में 29.2 डिग्री और सबसे कम तापमान 21.2 डिग्री दुर्ग में दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने की संभावना जताई है।

CG Weather Update: अगले 3 दिनों तक बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं 6 और 7 जुलाई को उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता बढ़ने की संभावना है। राजधानी रायपुर में आसमान पर बादल छाए हुए हैं। गरज चमक साथ के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान तापमान 24 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है।