मुंबई। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म “रामायणम्” का टीजर सामने आ गया है। 3 मिनट 3 सेकेंड के इस वीडियो में भगवान राम और रावण की झलक देखने को मिली है। फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा और इसका पहला पार्ट पूरा कर लिया गया है, जबकि दूसरे पार्ट की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी।
राम के किरदार में रणबीर
फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं। वह ‘एनिमल’ जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद इस किरदार में नजर आएंगे। वहीं साउथ के सुपरस्टार यश, रावण का किरदार निभा रहे हैं। दोनों की झलक इस वीडियो में देखने को मिली।
अन्य किरदारों की झलक नहीं
वीडियो में जहां राम और रावण के पात्र दिखे, वहीं लक्ष्मण, सीता, हनुमान जैसे प्रमुख किरदार नजर नहीं आए। इससे कुछ दर्शक थोड़े निराश हुए, लेकिन फर्स्ट लुक को काफी सराहना मिल रही है।
फिल्म की स्टारकास्ट
राम – रणबीर कपूर
रावण – यश
सीता – साई पल्लवी
लक्ष्मण – रवि दुबे
हनुमान – सनी देओल