जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सहित अन्य पडोसी राज्यों के संयुक्त प्रयास से पुलिस और नक्सलियों के बीच लगातार बढ़ रहे मुठभेड़ से नक्सलियों में डर देखने को मिल रहा है। नक्सलियों द्वारा मुठभेड़ों को रोकने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। साथ ही वे सरकार को पत्र लिखकर शांति वार्ता की बात कह रहे हैं। इस बार नक्सलियों ने तेलंगाना सरकार से गुहार लगाते हुए पत्र जारी किया है। नक्सलियों का कहना है कि लगातार हो रहे मुठभेड़ को रोक दिया जाए, इसके अलावा नक्सलियों ने केंद्रीय गृहमंत्री के बयान को भी झूठा बताया है।

नक्सलियों की ओर से केंद्रीय समिति रेजिमेंट के प्रतिनिधि अभय ने 3 पन्नों का पत्र जारी करते हुए तेलंगाना सरकार से गुहार लगाई है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच कई वर्षों से चले आ रहे मुठभेड़ों को रोका जाए, साथ ही इस बात को लेकर केंद्र सरकार से बात करने को कहा गया है।

नक्सलियों ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान से शांति वार्ता करने के लिए सरकार आगे है, लेकिन आदिवासियों के साथ ही नक्सलियों से बात करने से सरकार लगातार इंकार कर रही है, वहीं नक्सलियों ने इस बात को भी कहा है कि 29 जून को तेलंगाना के निजामाबाद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जो बयान दिया है, उसमें भी आपत्ति है, वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों के खात्मे के वादे को भी झूठ बताया गया है।