CG Politics: रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 7 जुलाई को होने वाली कांग्रेस ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा की तैयारी जोरों पर है। इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रविवार को साइंस कॉलेज मैदान पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। तैयारियों को देख कर पायलट ने कहा, बारिश है, बादल हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं में जोश हाई है।
उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम से कांग्रेस की भविष्य की तैयारी पर चर्चा होगी। एक दिशा तय की जाएगी कि किस दिशा में कांग्रेस पार्टी को चलना है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है। प्रदेश में जनता परेशान है। हर मोर्चे पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी।
पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, यह सभा सिर्फ कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने की दिशा में एक कदम है। मल्लिकार्जुन खड़गे का एक दिवसीय दौरा है। कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।
CG Politics: सभा के बाद होगी पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक
कांग्रेस की जनसभा के बाद के बाद पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक होगी। जिस पर सचिन पायलट ने कहा कि जनसभा के बाद कांग्रेस पार्टी की बैठक होगी। दिशा निर्देश तय होंगे आगामी समय में कांग्रेस कैसे चलेगी।
पायलट ने कहा कि इस बैठक में आने वाले समय के लिए कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ रणनीति बनाएगी। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे।