टीआरपी डेस्क। झारखंड के गुमला जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.30 लाख रुपये के जाली नोट के साथ छत्तीसगढ़ के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कार, 2500 रुपए नगद, मोबाइल और कुछ अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस की कार्रावाई
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली था कि गुमला जिले के रायडीह इलाके में जाली नोट की तस्करी हो रही है। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने रायडीह में तस्करों के लिए जाल बिछा रखा था। तस्करों के मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चैनपुर SDOP ललित मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुरे मामले की जानकारी मीडिया को दी।
कैसे हुई गिरफ्तारी
SDOP ललित मीणा ने बताया कि तस्करी की पूरी जानकारी गुमला SP को मिली थी। उन्हें यह बताया गया था कि छत्तीसगढ़ के जशपुर क्षेत्र से एक आर्टिका कार में कुछ लोग जाली नोट लेकर झारखंड की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया। रायडीह थाना के सामने जांच अभियान चलाया गया। कुछ समय बीतने के बाद प्राप्त जानकारी से मिलती जुलती कार आती दिखी। पुलिस द्वारा कार रोकने के इशारे पर कार ड्राइवर ने भगाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने कार रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो कार में रखे काले बैग से पांच सौ रुपए के 260 जाली नोट बरामद हुए।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
- सुधन राम यादव (पिता-भोकता राम यादव), ग्राम झारमुंडा, जशपुर (छ.ग)
- गोस्वामी चौहान (पिता-पिछारु राम), ग्राम गोरिया, जशपुर (छ.ग)
- दिलीप कुमार (पिता-हुटा राम), ग्राम गोरिया, जशपुर (छ.ग)