बीजापुर। नक्सलियों ने बीजापुर जिले में पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया है। यह मामला जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव का है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

घर पर पहुंच कर किया हमला

मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव के पूर्व सरपंच विजय जव्वा के घर पर नक्सली पहुंचे और धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को गांव के रास्ते पर छोड़ दिया। जैसे ही इसकी खबर इलाके में फैली दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।

बौखलाए नक्सली कर रहे हैं हत्याएं

बता दें कि बीजापुर जिले में ही अब तक सबसे ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। बौखलाए नक्सली इस इलाके में ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उनकी हत्या कर रहे हैं। चिन्नाकोडेपाल गांव में हुई घटना के बाद इलाके में भारी दहशत है।