रायपुर। नगर निगम रायपुर द्वारा एक बार फिर शहर के चौक-चौराहे और मोहल्लों का नया नामकरण किया है। इसी कड़ी में पचपेढ़ी नाका चौक का नामकरण संत गोदड़ी बाबा के नाम पर करने के नगर निगम के प्रस्ताव का विरोध शुरू हो गया है। बताया जाता है कि आरडीए अध्यक्ष नंदकुमार साहू भी इस प्रस्ताव से सहमत नहीं है। वहीँ अब तक 40 आपत्तियां आ चुकी है।
नगर निगम की एमआईसी ने पिछले दिनों पचपेढ़ी नाका चौक का नामकरण संत गोदड़ी बाबा के नाम करने का प्रस्ताव पारित किया था। प्रस्ताव पारित होने के बाद नगर निगम जोन क्रमांक-10 ने आपत्ति-दावे आमंत्रित किए हैं। इसके खिलाफ बड़ी संख्या में आपत्तियां आई है।
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना, छत्तीसगढ़ समाज सहित कई संगठनों ने संत गोदड़ी बाबा के नाम पर करने को लेकर नाराजगी जताई है। रायपुर ग्रामीण के पूर्व विधायक और आरडीए के अध्यक्ष नंदकुमार साहू भी नाम बदलने के प्रस्ताव से सहमत नहीं है।
बताया गया कि भाजपा के कई नेताओं ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल, और विधायक सुनील सोनी से चर्चा कर चौक का नाम बदले जाने के प्रस्ताव का विरोध किया है। दूसरी तरफ, संत गोदड़ी बाबा के अनुयायियों का तर्क है कि दरबार से पिछले 35 साल से भंडारा चल रहा है। तीन सौ बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है। इस संबंध में क्या फैसला लिया जाता है, यह देखना अभी बाकी है।