नई दिल्ली। जानलेवा कोरोना पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है। इस वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ती ही जा रही है, अब भारत में कोरोना वायरस में भी संक्रमित लोगों का आकड़ा बढ़ कर 100 से ज्यादा हो गया है।

महाराष्ट्र में शनिवार देर रात कोरोना के पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है। इसके साथ ही इस जानलेवा बीमारी से दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि महाराष्ट्र में भी कोरोना संदिग्ध की मौत का मामला सामने आया है, लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इन पांच केसों में 3 महिलाएं और 2 पुरूष शामिल हैं। वहीं, इन पांच मामलों के साथ महाराष्ट्र मे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 31 हो गई है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने अब तक दुनिया के 127 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है।शनिवार शाम तक देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 96 रिकॉर्ड की गई थी, लेकिन देर रात महाराष्ट्र से पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह आंकड़ा 100 के पार जा पहुंचा।
वहीं, देश में कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने कोविड-19 को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सार्क देशों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सार्क के सभी राष्ट्राध्यक्षों से एक साथ मिलकर कोरोना संकट से निकलने की उपायों पर चर्चा करेंगे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।