नेशनल डेस्क। महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने लॉकडाउन जारी किया है, लेकिन लॉकडाउन से घरों में कैद लोगों में तनाव को मद्देनजर रखते हुए, भारत सरकार ने 90 के दौर के मशहूर शोज को दोबारा प्रसारित करने का फैसला लिया है। ‘रामायण’, ‘महाभारत’ के बाद अब आप दूरदर्शन पर शक्तिमान भी फिर से देख सकेंगे। घरो में कैद लोगों के लिए मोबाइल व टीवी ही मनोरंजन का एकमात्र उपाय है।

‘शक्तिमान’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ की शुरुआत पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। इसके बाद वो कहते हैं, ‘मैं आपको एक और अच्छी खबर सुनाने जा रहा हूं कि जल्द ही आपका फेवरेट धारावाहिक शक्तिमान भी शुरू होने जा रहा है। कब और कितने बजे.. ये आपको जल्दी पता चल जाएगा।

अभिनेता मुकेश खन्ना ने बताया कि बहुत जल्द शक्तिमान का सीक्वल भी आने वाला है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से हम शक्तिमान के दूसरे एडिशन पर काम कर रहे हैं। हम शक्तिमान का सीक्वल इसलिए बना रहे हैं क्योंकि लोग जानना चाहते हैं कि आखिर बाद में हुआ क्या। मुझे लगता है जैसे ही परिस्थितियां बदलेंगी हम बहुत जल्द शो लेकर आएंगे क्योंकि इस समय शक्तिमान की काफी डिमांड है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।