नई दिल्ली। लॉकडाउन से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज या कल देश को संबोधित कर सकते हैं। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन के दौरान दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं।

हालांकि अभी इसकी औपचारिक जानकारी नहीं आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में इस बात के संकेत दिए हैं।
इससे पहले राज्य सरकारों के साथ बातचीत में फाइनल स्टेटमेंट में इस बात संकेत दिए कि देश के अभी जो हालात हैं, उससे देश में लॉकडाउन का पीरियड और बढ़ाने की जरूरत है।
हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि अगर जरूरत पड़े तो देश में लॉकडाउन को और भी बढ़ाया जाएगा। करीब चार घंटे तक चली वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान 10 राज्यों के मुख्यमंत्री ने इस बात का सुझाव दिया कि लॉकडाउन का पीरियड बढ़ाया जाना चाहिए।
इस दौरान राज्यों ने उद्योग और किसानों के लिए राहत पैकेज का भी सुझाव दिया, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया।
हालांकि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में इस बात का जिक्र नहीं किया, बल्कि बाद में वित्त मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों से सामंजस्य बैठाकर इस बारे में चर्चा की जाएगी कि किस राज्य को कितनी राहत पैकेज दी जाए।
Most states requested PM Modi to extend the lockdown for two more weeks. The Central Government is considering this request: Govt of India Sources pic.twitter.com/Jgw3liloS6
— ANI (@ANI) April 11, 2020
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।