नई दिल्ली। विश्व बैंक ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर भारत के लिए एक बिलियन डॉलर (लगभग 7500 करोड़ रुपये) के सामाजिक सुरक्षा पैकेज की घोषणा की है। यह पैकेज भारत सरकार के कार्यक्रमों से जुड़ा हुआ है।
बता दें कि इससे पहले कोरोना आपातकाल से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज जारी किया है।

World Bank announces USD 1 billion social protection package for India linked to Govt of India programmes. pic.twitter.com/a1YpTpAt1O
— ANI (@ANI) May 15, 2020
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।