नेशनल डेस्क। विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने की मुहिम के तहत नौसेना ने अपने युद्धपोत आईएनएस शार्दुल को तैनात किया है। इस युद्धपोत के जरिए ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह से भारतीयों को गुजरात के पोरबंदर बंदरगाह लाया जाएगा। नौसेना ने कहा कि ईरान स्थित भारतीय दूतावास भारतीय नागरिकों की सूची तैयार कर रहा है।

नौसेना ने कहा कि युद्धपोत पर कोविड-19 संबंधी सामाजिक दूरी के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा और पोत को लोगों को निकालने के हिसाब से तैयार किया गया है। पोत पर मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, मेडिकल स्टोर, राशन और पीपीई, फेस मास्क और अन्य उपकरणों की भी व्यवस्था की गई है।
नौसेना ने 8 मई को ऑपरेशन समुद्र सेतु शुरू किया था। इसके तहत आईएनएस जलश्व और आईएनएस मगर से मालदीव और श्रीलंका से 2874 भारतीयों को वापस लाया जा चुका है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।