रायपुर। भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर मे नगर पालिक निगम,रायपुर अंतर्गत कटोरा तालाब के पीछे बस्ती में 1 नया कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus In Chhattisgarh) केस मिलने के बाद उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन (Containment Zone In Raipur) घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने सूचना का बोर्ड लगाकर कटोरा तालाब के कुछ इलाकों को सील कर दिया है।

कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल 01 द्वार होगा। जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी, फिजिकल डिस्टेंसिग सुनिश्चित करते हुए मेडिकल इमरजेंसी या आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज लिया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णतः बंद रहेंगें।

प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी।

video – Bollywood स्टार Sushant Singh Rajput की आत्महत्या की वजह ये तो नहीं