दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ते जा रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच दुर्ग जिले से 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार संक्रमितों में तीन पुलिसकर्मी और बीएसएफ के दो जवान शामिल हैं। तीनों कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी मोहन थाने में पदस्थ हैं। वहीं थाने में पदस्थ कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग थाने को सील करने की तैयारी कर रही है।
गौरतलब है कि आज मिले दो नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब एक्टिव मरीजो की संख्या 654 हो गई है। वहीें प्रदेश में अब तक 2552 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में अब तक 1885 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।