टीआरपी डेस्क। Lockdown Again : कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की रफ्तार एक बार फिर तेज होती दिख रही है। दुनियाभर में संक्रमण एक बार फिर फैल रहा है। यही वजह है कि इसके प्रकोप से बचने के लिए फ्रांस (France) के बाद अब ब्रिटेन (England) ने भी लॉकडाउन-2 (Lockdown-2) का की घोषणा की है।

इस खबर के बाद भारत के लोगों के मन में भी अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या हमारे यहां भी लॉकडाउन (Lockdown Again) लगाया जा सकता है क्या?

भारत में भी दूसरी लहर शुरू

पिछले दिनों एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी दी कि कोरोना (Coronavirus in india) की दूसरी लहर शुरू हो गई है। एम्स के निदेशक ने कहा कि लापरवाही और वायु प्रदूषण के कारण कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में सावधानी बरतनी चाहिए, नहीं तो स्थिति भयावह हो सकती है।

46,964 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46,964 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 81,84,083 हुई जबकि 470 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,22,111 हो गई है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 5,70,458 और ठीक हुए मामलों की संख्या 74,91,513 है।

दूसरे लॉकडाउन की घोषणा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में दूसरे लॉकडाउन की घोषणा की है जिसकी मियाद 5 नवंबर से शुरू होगी। 2 दिसंबर तक यह लॉकडाउन जारी रहेगा। जॉनसन ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि 2 दिसंबर के बाद स्थिति की समीक्षा करने का काम सरकार करेगी। इसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जायेगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।