रायपुर। (Corona vaccination in Chhattisgarh) कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए। बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया, छत्तीसगढ़ में ऑक्सफोर्ड में विकसित सीरम इंस्टीस्च्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन ही आएगी।

टीएस सिंहदेव ने संभावना जताई कि 13 जनवरी तक वैक्सीन की पहली खेप रायपुर पहुंच जाएगी। उसमें वैक्सीन की कितनी डोज होगी यह अभी स्पष्ट नहीं है। पहले चरण का वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरू हो रहा है। पहले चरण में छत्तीसगढ़ के 2 लाख 67 हजार स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना का टीका लगाया जाना है।
एक बूथ पर प्रतिदिन 100 लोगों को वैक्सीन देने की योजना
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, पहले चरण में वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश भर में 1349 बूथ बनाए गए हैं। पहले दिन 99 बूथों पर टीकाकरण शुरू होगा। एक बूथ पर प्रतिदिन 100 लोगों को वैक्सीन देने की योजना है।
टीएस सिंहदेव ने बताया, प्रधानमंत्री ने बताया है कि देश भर में 30 करोड़ लोगों को टीका देने का कार्यक्रम बना है। इनमें से पहले चरण के 3 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। केंद्र सरकार ने आज ही सीरम इंस्टीस्च्यूट से 200 रुपए प्रति डोज की दर से एक करोड़ 10 लाख वैक्सीन की आपूर्ति का अनुबंध किया है। जैसे-जैसे उत्पादन बढ़ेगा, वैक्सीन उपलब्ध होती रहेगी।
पूरी तरह स्वैच्छिक होगा टीकाकरण
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया, पहले चरण में पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को ही यह टीका लगाया जाना है। यह अनिवार्य नहीं बल्कि पूरी तरह स्वैच्छिक होगा। अगर कोई पंजीकृत व्यक्ति टीका नहीं लगवाना चाहता तो उसपर कोई दबाव नहीं डाला जाएगा। हालांकि सभी को टीका लगवाना चाहिए। इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी। वैक्सीन वैज्ञानिक परीक्षणों के बाद पूरी तरह सुरक्षित हैं। हां वे कितने प्रभावी होंगे यह भविष्य के गर्भ में है।
दूसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया, केंद्र सरकार की योजना है कि पहला चरण खत्म होने के बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लग जाने के बाद 50 वर्ष से कम ऐसे लोगों पर फोकस होगा जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।
प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई चर्चा में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और कैबिनेट सचिव ने वैक्सीनेशन की योजना को लेकर एक प्रजेंटेशन दिया। वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के अलावा कार्यवाहक मुख्य सचिव सुब्रत साहू और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…