टीआरपी डेस्क। लोहड़ी ( Lohri 2021 ) का त्यौहार पूरे उत्तर भारत में बड़े उत्साह के साथ हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है। लोहड़ी के दिन सुबह से लेकर रात तक मौज मस्ती के साथ लोक गीत और एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला चलता रहता है।

क्यों मनाई जाती है लोहड़ी
देशभर में किसान काफी समृद्ध और मेहनती माने जाते हैं। खेती ही उनका मुख्य व्यवसाय होता है। लोहड़ी के अवसर पर किसान फसल की कटाई शुरू कर देते है। हालाकिं इस लोहड़ी पर देशभर के किसान नए कृषि कानून नियम के विरोध में बॉर्डर्स पर अड़े हुए है।
इस दौरान किसान नेताओं ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि वे 13 जनवरी को नए कानूनों की प्रतियां जलाकर लोहड़ी (Lohri) का त्योहार मनाएंगे।
ऐसे मनाया जाता है लोहड़ी का त्यौहार
नई फसल के आगमन की खुशी में अलाव जलाकर और रेवड़ी, मूंगफली बांटकर यह त्यौहार मनाया जाता है। सिक्खों में नवविवाहित जोड़े और बच्चे के जन्म लेने पर लोहड़ी का त्योहार विशेष धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दौरान सभी रिश्तेदार और दोस्त एक साथ मिलकर धूमधाम से लोहड़ी का जश्न मनाते हैं।
इस मौके पर हम आपके लिए लोहड़ी से जुड़े लेटेस्ट मैसेज लेकर आए है जिससे आप अपने दोस्तों- रिश्तेदारों को बधाई दे सकते है।
- पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली की बहार,
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार,
एक दिन पहले ओ मेरे यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार…. - सर्दी की थरथराहट में,
मूंगफली, रेवरी और गुर: के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो प्यार, दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ…
हैप्पी लोहड़ी - नए फसल की कटाई
हमारे जीवन में खुशिया लाई
धूम-धाम से मनाओ यारो
लोहड़ी की लख-लख बधाई… - दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार || - पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो काँटो का सामना
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
इस लोहड़ी की आपको शुभकामना
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…