नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल दोनों को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक ये दोनों आरोपी राजधानी दिल्ली में रहकर चीन की कंपनियों के लिए हवाला का कारोबार चला रहे थे और भारत सरकार को करोड़ों का नुकसान भी पहुंचा रहे थे।
बता दें इसके पहले आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों चीनी नागरिकों के यहां छापेमारी की थी। वहीं दिल्ली पुलिस ने चार्ली के खिलाफ कई आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज किया था।
आज रविवार को अधिकारियों ने जानकारी दी दोनों चीनी नागरिकों के ऊपर कथित रूप से 1 हजार करोड़ रुपए का हवाला रैकेट चलाने का आरोप है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…