सुकमा । प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (State Excise Minister Kavasi Lakhma) और सांसद दीपक बैज(MP Deepak Badge) ने शनिवार को दोपहर 12.30 बजे बाढ़ प्रभावित सुकमा का हवाई सर्वेक्षण (Sukma aerial survey) किया। लखमा और बैज के साथ बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप और राजस्व सचिव एनके खाका भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel) को ये दौरा करना था मगर अचानक उनको दिल्ली जाना पड़ा। इसलिए इस दौरे की जिम्मेदारी कवासी लखमा (Kawasi Lakhama) को देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel) दिल्ली चले गए।

कैसे हैं हालात:
बस्तर संभाग में लगातार बारिश के चलते सुकमा जिले में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। जंगल समेत रहवासी इलाके में पानी भर गया है। राज्य सरकार प्रभावितों की मदद में लगी है।
दिल्ली गए भूपेश बघेल तो दौरे पर लखमा:
राष्ट्रीय कमेटी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर चयन प्रक्रिया के लिए अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों, विधायक दल के नेता और सांसदों को भी बुला लिया है। सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel) दिल्ली रवाना हो गए, लेकिन उन्होंने उद्योग मंत्री लखमा और बस्तर के सांसद बैज को हेलिकॉप्टर से दौरा करने के लिए कहा। मंत्री, सांसद और विधायक ने हवाई सर्वे के दौरान प्रभावित इलाकों का मोबाइल से वीडियो और फोटो भी लिया, ताकि मुख्यमंत्री को रिपोर्ट के साथ वीडियो और फोटो के माध्यम से प्रभावित इलाकों के दृश्य भी दिखा सकें।
सांसदों ने दिल्ली की बैठक छोड़ी :
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य होने के नाते मंत्री ताम्रध्वज साहू और कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel) दिल्ली की बैठक में शामिल हुए हैं। सांसद बैज बस्तर के दौरे के कारण बैठक में नहीं पहुंचे, जबकि कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत भी बैठक के लिए दिल्ली नहीं गई हैं।
3 दिनों में प्रकरण तैयार कर करें भुगतान: लखमा
दौरे से लौटे आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अधिकारियों से कहा कि वे 3 दिनों के अंदर प्रकरण तैयार कर प्रभावितों का भुगतान करना शुरू कर दें। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।