बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा लगातार बढ़ते ही जा रहे है। इसी बीच आज शनिवार को बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र के कटगी गांव से सामने आ रही है।

दरअसल आज कटगी गांव के पास तेज रफ्तार यात्री बस पलट गई है। बाइक सवार को टक्कर मारते हुए बस खाई में पलट गई है। बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए हैं। हादसे में बाइक सवार आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई है।

दुर्घटना के दौरान घायलों को कसडोल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मिली मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त बस गिधौरी से बलौदाबाजार की जा रही थी, इसी दौरान गिधौरी थाना क्षेत्र के कटगी गांव के पास बाइक सवार आरक्षक को टक्कर मारते हुए बस खाई में गिर गई।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…