सिडनी। जापान की महिला टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने जेन ब्रैडी को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन-2021 का खिताब अपने नाम कर लिया।

नाओमी ने खिताबी भिड़ंत में सीधे सेटों में 6-4 और 6-3 से जीत दर्ज की। यह उनका दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन, जबकि ओवरऑल चौथा ग्रैंड स्लैम टाइटल रहा। बता दें कि ओसाका ने महिला एकल के पहले सेमीफाइनल में 39 वर्षीय सेरेना को 6-3, 6-4 से हराया था।
21 मैचों से नहीं हारीं
इससे पहले 2018 में यूएस ओपन के फाइनल में सेरेना को हराने वाली ओसाका चौथी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची थीं। इससे उन्होंने अपने विजय अभियान को 21 मैचों तक भी पहुंचा दिया है।
जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त ओसाका ने पिछले साल भी यूएस ओपन का खिताब जीता था जबकि 2019 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनी थीं। बता दें कि तेईस साल की ओसाका का जन्म जापान में हुआ लेकिन जब वह तीन वर्ष की थी अपने परिवार के साथ अमेरिका बस गई थीं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…