रायपुर। देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान लगातार चलाया जा रहा है लेकिन इस बीच स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है।

राजधानी रायपुर में स्थित आयुर्वेद कॉलेज में अव्यवस्था के चलते कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे बुजुर्गों को 2 घंटे तक लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि वैक्सीनेशन केंद्र में स्टाफ को सुबह 9 बजे आने का समय है। लेकिन स्टाफ 9:45 बजे पहुंचा। जिसके बाद वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो सका। वहीं केंद्र में बुजुर्गों की भीड़ लग गई। फिलहाल जिम्मेदार लोग जल्द ही व्यवस्था सुधारने का दावा किया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…