असिस्टेंट प्रोफेसर इंटरव्यू
असिस्टेंट प्रोफेसर इंटरव्यू

रायपुर। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2019 ( PSC Mains ) के आयोजन की तिथि घोषित कर दी गई है। 15 से 18 मार्च चार दिनों तक परीक्षा होगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का प्रवेश-पत्र जारी कर दिया है।

शेड्यूल के मुताबिक दो पालियों में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी। राज्य के पांच जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर और जगदलपुर के परीक्षा केंद्रों में करीब चार हजार उम्मीदवार शामिल होंगे। रायपुर में सबसे अधिक सेंटर बनाए गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…